सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – धनतेरस के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से खेरागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी मदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, तथा प्रमुख मार्गों पर विशेष गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस टीम ने बाजारों में सड़क किनारे खड़ी ठेलों व ढकेलों को हटवाया ताकि आने-जाने वाले लोगों को यातायात में परेशानी न हो और भीड़भाड़ के समय किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न न हो।
सर्राफा व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों पर मुलाकात कर थाना प्रभारी ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिन दुकानों पर कैमरे नहीं पाए गए, वहां व्यापारियों को अति शीघ्र ही कैमरे लगवाने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे बेहद आवश्यक हैं और इससे संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण में मदद मिलती है।
इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग भी की। बिना नंबर प्लेट, काले शीशे वाले या जाति सूचक स्टिकर लगे वाहनों को रोककर जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई साथ ही वाहन स्वामियों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी।थानाध्यक्ष ने बताया वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ओवर स्पीड में ना चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।सुरक्षित अपने गंतव्य मार्ग पर पहुंचे।
थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि लोग निश्चिंत होकर अपनी खरीदारी करें और धनतेरस व दीपावली का त्योहार शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाएं।
सघन चेकिंग में उनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक विपिन कुमार ,उप निरीक्षक अजय कुमार सरोज ,उप निरीक्षक देशदीपक मिश्रा ,उप निरीक्षक अजय तोमर ,उप निरीक्षक रामपाल,उपनिरीक्षक जॉनी कुमार, आनंद कुमार, रवि कुमार यादव,कांस्टेबल अमित कुमार तेवतिया,अमित राठी, शिवराज, प्रमेश कुमार आदि रहे।

