खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के नौवें दिन मंडी समिति ग्राउंड क्रिकेट के जुनून और जोश से सराबोर नजर आया। दूसरी शिफ्ट से शुरू हुए मुकाबलों में दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दिन भर खेले गए मैचों में पहले मैच में हिरौड़ा ग्राम पंचायत और प्री क्वार्टर मैच में इरादतनगर न्याय पंचायत की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया।
दिन का पहला मुकाबला अयेला न्याय पंचायत और हिरौड़ा ग्राम पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हिरौड़ा ग्राम पंचायत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में टीम ने संयमित और सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयेला न्याय पंचायत की टीम हिरौड़ा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई और 8 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। इस तरह हिरौड़ा ग्राम पंचायत ने 15 रन से मुकाबला अपने नाम किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए हिरौड़ा ग्राम पंचायत के पुष्पेंद्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दिन का दूसरा मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल के रूप में सरेंडा न्याय पंचायत और इरादतनगर न्याय पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सरेंडा न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 101 रन ही बना सकी। जवाब में इरादतनगर न्याय पंचायत की टीम ने संयम और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार इरादतनगर न्याय पंचायत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए इरादतनगर न्याय पंचायत के राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैचों के समापन के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह प्रधान, शंकर सिंह, कुबेर सिंह (बी.डी.सी. सदस्य), मनीष, सुरेंद्र लवानिया सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जैसे-जैसे प्रतियोगिता अगले दौर की ओर बढ़ रही है, मुकाबलों का रोमांच और भी तेज होता जा रहा है।
खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम: नौवें दिन रोमांच चरम पर, प्री-क्वार्टर मुकाबलों का आगाज़
Highlights
- पहले मैच में हिरोड़ा और प्री क्वार्टर मैच में इरादतनगर ने मारी बाजी
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
