प्राथमिक विद्यालय गोबरा की छात्रा खुशबू ने खेलकूद में फहराया परचम

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली)। विकास खंड अछनेरा अंतर्गत गांव गोबरा के प्राथमिक विद्यालय की छात्रा खुशबू पुत्री हरिओम इंदौलिया ने खेलकूद प्रतियोगिता में मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

आगरा में आयोजित जनपद एवं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कक्षा पांच की छात्रा खुशबू ने प्रतिभाग करते हुए जिला स्तरीय दौड़ के 100 मीटर वर्ग में गोल्ड, 200 मीटर में सिल्वर, 400 मीटर में गोल्ड एवं सिल्वर दोनों जीतने के साथ ही मंडल स्तरीय दौड़ के 100 मीटर में चतुर्थ एवं 200 मीटर में ब्रॉन्ज जीता है।

खुशबू की उपलब्धि पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला संयोजक आरके इंदौलिया, बच्चू सिंह राजपूत, डॉ नारायण सिंह, लाखन सिंह, भूदेव शर्मा, राकेश, नरपति, भूरी सिंह, रोहतास आदि ने हर्ष जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

See also  खेरागढ़ कस्बे में महिला सशक्तिकरण पर हुआ सेमिनार का आयोजन,महिलाओं को किया गया जागरूक
See also  छात्र-नौजवान PDA सदस्यता अभियान: आगरा में युवाओं का उत्साहवर्धक जमावड़ा
Share This Article
Leave a comment