किरावली नगर पंचायत चेयरमैन ने कस्बावासियों को दी सौगात

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • कैंप कार्यालय पर जनसेवा केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ
  • चेयरमैन प्रतिनिधि ने दादाजी की स्मृति में 15 डस्टबिन नगर पंचायत को किए भेंट

किरावली। आदर्श नगर पंचायत का दर्जा रखने वाली नगर पंचायत किरावली में रविवार को कस्बावासियों को दो महत्वपूर्ण सौगातें मिली। एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाओं की जानकारी और प्रमाणपत्रों की फीडिंग होगी तो वहीं स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में भी चेयरमैन प्रतिनिधि के कारगर साबित होंगे।

आपको बता दें कि चेयरमैन प्रवीना सिंह के मुख्य बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर उनके पुत्र एवं प्रतिनिधि अभिजीत सिंह के प्रयासों से निशुल्क जनसेवा केंद्र प्रारंभ किया गया है। विधायक चौधरी बाबूलाल ने फीता काटने के उपरांत विधिविधान से जनसेवा केंद्र का शुभारंभ कर कबावासियों को समर्पित किया। इसी दौरान अभिजीत सिंह द्वारा अपने दादाजी बौहरे हरप्रसाद लंबरदार की स्मृति में 15 डस्टबिन नगर पंचायत को सौंपे गए।

See also  आगरा: दहेज की अतिरिक्त मांग पर लड़की ने शादी से किया इंकार, दूल्हा सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विधायक द्वारा समस्त डस्टबिन का लोकार्पण किया गया। विधायक ने चेयरमैन और उनके प्रतिनिधि के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में अग्रणी भूमिका निभाने वाला ही सच्चा जनसेवक होता है। किरावली नगर पंचायत में बदलाव की को इबारत लिखी है, उम्मीद है कि सकारात्मकता के साथ इससे कस्बे के विकास को पंख लगेंगे।

अभिजीत सिंह ने बताया कि जनसेवा केंद्र पर सरकारी योजनाओं की जानकारी सुलभपूर्ण तरीके से मिलेगी। योजनाओं के फॉर्म भरने से लेकर प्रमाणपत्रों को निकलवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। समस्त सेवाएं यहां निशुल्क मिलेंगी, वहीं नवीन डस्टबिन से कस्बा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से कूड़े का उठान होगा। गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी।

See also  दशहरा मेला स्वागत समिति ने कराई मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता

इस मौके पर डॉ रामेश्वर चौधरी, सभासद रामनरेश इंदौलिया, प्रेम सिंह, गीतम सिंह, दुर्जन सिंह, रामजीवन सिंह, तोरन सिंह, सिंबू सिंह, अमरपाल मुखिया, फौरन सिंह, धर्म सिंह, प्रीतम शर्मा, चंदर शर्मा, बहादुर सिंह, दीपचंद चाहर, डोरीलाल, आरके इंदौलिया, पिंकी मास्टर, अजयपाल सिंह, शहजाद, हाजी सुलतान, पवन इंदौलिया, कपिल इंदौलिया आदि थे।

See also  आगरा में लोधी समाज की चिंतन बैठक, राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment