अखंड रामायण पाठ में किरावली चेयरमैन ने सुना रामायण पाठ

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली)। ग्राम पंचायत महुअर के मजरा नगला कुर्रा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित हो रहे अखंड रामायण पाठ में चेयरमैन किरावली प्रवीना सिंह पहुंची। चेयरमैन के आगमन पर ग्रामीणों ने साफा माला पहनाकर, स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि कलियुग में ईश्वर का हृदय से नाम मात्र स्मरण ही भव सागर से पार उतार देता है। 31 दिवसीय अखंड रामायण पुराण अर्थ सहित पाठ का आयोजन, ईश्वर के चरणों में सबसे बड़ी श्रद्धा है। इसके अलावा कलियुग में सतयुग का मार्ग है अखंड रामायण पाठ का आयोजन और श्रवण।

See also  भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला दोस्त, केस वापस लेने पहुंचे तो पुलिस ने कहा- कोर्ट से होगा फैसला

इस दौरान ओम प्रकाश शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, पूरन उप्रैति, अशोक शर्मा, डोरीलाल इंदोलिया, धर्म सिंह, देवेंद्र पहलवान, आरके इंदौलिया, राहुल डागुर आदि मौजूद रहे।

See also  भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला दोस्त, केस वापस लेने पहुंचे तो पुलिस ने कहा- कोर्ट से होगा फैसला
Share This Article
Leave a comment