किरावली। थाना किरावली पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए बीती देर रात्रि गोपनीय अभियान को अंजाम देते हुए बड़ी सफलता हासिल की। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने टीम बनाकर गांव नहचानी में हो रहे अवैध खनन के स्थान पर छापेमारी की।
पुलिस टीम को देख खनन में लिप्त लोग मौके से भाग निकले। मौके से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मिट्टी खोदने की मशीन को जब्त कर लिया। जब्त वाहनों का 207 एमवी एक्ट में चालान कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की सम्बंधित कार्रवाई हेतु खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है। अवैध खनन पर शिकंजा कसा जा रहा है। सख्ती से कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।