समर्पण लेने आए थे निमंत्रण देने आए हैं : के के भारद्वाज

admin
2 Min Read

आगरा । श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण देने हेतु रामदूत टोली ने बालाजीपुरम,बालाजी एनक्लेव,शिवबिहार कॉलोनी में घर घर पहुंच कर पूजित अक्षत, श्री रामजन्मभूमि मंदिर का चित्र व पत्रक भेंट कर जय श्री राम बोलकर मंदिर निर्माण की बधाई दी और 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की।

राम भक्त के के भारद्वाज ने बताया कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य,दिव्य,गगन चुंभी मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की उपलक्ष में ठीक उसी समय आगरा बालाजीपुरम स्थित दुर्गा मंदिर में भी 22 जनवरी को ही भगवान श्री विष्णु और लक्ष्मी जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

See also  वार्ड 75 स्थित कॉलोनी में इंटरलोकिंग और सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास

20 जनवरी को प्रात 11 बजे प्रतिमा नगर भ्रमण फेरी होगी, शाम 5:00 बजे से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ होगा। 21 जनवरी को शाम 5 बजे रामचरित मानस पाठ विश्राम तत्पश्चात कीर्तन आदि और 22 जनवरी को विधिवत,वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा दोपहर को प्राण प्रतिष्ठा व तत्व पश्चात शाम को प्रसाद वितरण होगा।

रामदूत टोली में रामभक्त के के भारद्वाज,पार्षद रवि दिवाकर, बृजकिशोर एडवोकेट,अंशु दीक्षित, बृजेश पाराशर, पंडित गोपाल दास शास्त्री, रविन्द्र सिंह चौहान, रनसिंह तोमर, जयदीप तिवारी, दीपक भारद्वाज, विनायक शुक्ला, एन एस सक्सेना, रविकांत भारद्वाज, विठ्ठल दीक्षित, अनिल गोयल आदि प्रमुख मौजूद रहे।

See also  ऑपरेशन दृष्टि में चेयरमैन प्रतिनिधि के सहयोग से लगे नाइट विजन कैमरे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement