राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची कोलारा कला,19 दिन से अनशन कर रहे ग्रामीणों को मिली राहत, खत्म कराया अनशन; जल्द हटेगा ठेका

Laxman Sharma
2 Min Read
धरना स्थल पर अनशन करती बालिका को पानी पिलाती राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान

आगरा: थाना क्षेत्र के कोलारा कला गांव में शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर पिछले उन्नीस दिनों से अनशन पर बैठे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने आज मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनका अनशन समाप्त कराया।

19 दिन से जारी था ग्रामीणों का अनशन

कोलारा कला के ग्रामीण अपने गांव में खुले शराब के ठेके से बेहद परेशान थे। ग्रामीणों का कहना था कि ठेके के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है और महिलाओं को विशेष रूप से असुरक्षित महसूस हो रहा है। इसी मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 19 दिनों से लगातार अनशन पर बैठे हुए थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी।

See also  आगरा बार एसोसिएशन की सदस्यता प्रक्रिया शुरू, नए अधिवक्ता कर सकते हैं आवेदन

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पहुंचकर कराया अनशन खत्म

आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं कोलारा कला गांव पहुंचकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें शराब के ठेके का स्थान बदलवाने का आश्वासन दिया।

ठेके का स्थान बदलने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों को दिखी आस

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान से ठेके का स्थान बदलने का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों को उम्मीद की किरण दिखाई दी। उनकी पहल पर ग्रामीणों ने अपना 19 दिन लंबा अनशन समाप्त कर दिया। ग्रामीणों ने बबीता चौहान का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही शराब ठेके को गांव से हटा दिया जाएगा।

See also  Agra News : राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को जयंती पर किया नमन

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान निकालने का यह प्रयास सराहनीय है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करता है और ग्रामीणों को कब तक शराब के ठेके से मुक्ति मिलती है।

See also  ईशान कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6 छात्रों को मिला केंपस प्लेसमेंट
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement