शैलेन्द्र शर्मा,अग्र भारत संवाददाता
किरावली। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायभा में कोली समाज की वर्षों पुरानी धर्मशाला के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोली समाज के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना।
विधायक ने समाज की मांग को उचित बताते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोली समाज की प्राचीन धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ विधायक निधि से 25 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त बारातघर का निर्माण कराया जाएगा।प्रस्तावित बारातघर का लाभ क्षेत्र के लोगों को विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में मिलेगा, जिससे समाज को सामाजिक आयोजनों के लिए स्थायी और बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि क्षेत्र के सभी समाजों के समग्र विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाएगा।इस अवसर पर कोली समाज के लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्तावित निर्माण कार्य के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई।
