आगरा: सावन के पवित्र माह में अजीता नगला निवासी युवा कृष्णा पाराशर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 800 किलोमीटर दूर गंगोत्री से पैदल कांवड़ यात्रा पूरी कर, बिना कुछ खाए-पिए आगरा तक गंगाजल लाकर शहर का नाम रोशन किया है। उनकी इस अदम्य भक्ति और जुनून की पूरे शहर में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
भव्य स्वागत और सम्मान
बुधवार को, कृष्णा पाराशर का भव्य स्वागत किया गया। करकुंज के निकट विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और दीनदयाल मंडल अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में एक टीम ने बैंड-बाजों की धुन पर 11 किलो फूलों से उनका अभिनंदन किया। महिलाओं ने चंद लगाकर और आरती करके कृष्णा का सम्मान किया, जिससे यह स्वागत और भी भव्य हो गया।
भक्ति, एकता और भाईचारे का प्रतीक
मंडल अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह युवाओं के बीच एकता, भाईचारे और भक्ति की भावना को भी मजबूत करती है। उन्होंने कृष्णा पाराशर की इस असाधारण उपलब्धि को सराहा।
कृष्णा पाराशर ने अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि यह सब “भोले बाबा की कृपा से ही संभव हो पाया है।” उन्होंने बताया कि रास्ते में लोगों से लगातार मिले प्यार और समर्थन ने उनका हौसला बढ़ाया, जिससे वे तमाम कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करते हुए भी अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर पाए।
कांवड़ यात्रा पूरी करने के बाद, कृष्णा पाराशर ने अजीता नगला स्थित महादेव मंदिर में गंगाजल चढ़ाया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, राम भारद्वाज, बृजेश उपाध्याय, टी.एन. सिंह चौहान, पार्षद गौरव शर्मा, मंडल महामंत्री नरेश राजपूत, ओमप्रकाश दिवाकर, शैलेंद्र उपाध्याय, बबली धाकड़, हिमांशु मिश्रा, प्रदीप कौशिक, देवेंद्र यादव, राम चौधरी, बिट्टू गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।