कुरावली क्षेत्र में अलग अलग दो जगह हुए झगड़े में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। अनिल कुमार पुत्र राकेश बाबू निवासी ग्राम भानपुर, कुरावली को उन्ही के घर की एक महिला आरती पत्नी शुनील कुमार ने घरेलू विवाद में दूध की बाल्टी मार कर घायल कर दिया। जिसकी तहरीर अनिल कुमार द्वारा कुरावली थाने में दी गई जिसके आधार पर कुरावली पुलिस ने कर्यवाही करते हुए महिला आरती पर लिखा पड़ी कर कर्यवाही की।
दूसरा मामला कुरावली क्षेत्र के ग्राम नानामऊ का है जहाँ सुबोध कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नानामऊ को राहुल पुत्र अवधेस दीक्षित ने अज्ञात करणो के चलते सरिया से हमला कर किया घायल। सुबोध अपने को बचाने के लिए भागा तो सरिया फेक के मार दी, जिससे पीड़ित घायल हो गया। सुबोध ने कुरावली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पहले तो सरिया से चोट पहुचाई फिर तमंचा ला कर जान से मरने की धमकी दी। मामले का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट की दर्ज।