खेरागढ़।
खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के तेरहवें दिन मंडी समिति ग्राउंड क्रिकेट के जुनून से सराबोर नजर आया। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का आक्रामक प्रदर्शन, दर्शकों की भारी भीड़ और गगनभेदी तालियों ने माहौल को बेहद रोमांचक बना दिया। इस दिन खेले गए मुकाबले में लादूखेड़ा न्याय पंचायत की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए दिगरौता न्याय पंचायत को पराजित कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
लादूखेड़ा और दिगरौता न्याय पंचायत के बीच खेले गए मुकाबले में दिगरौता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 15-15 ओवर के इस मुकाबले में दिगरौता की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लादूखेड़ा की टीम ने संयमित और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस प्रकार लादूखेड़ा न्याय पंचायत ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए लादूखेड़ा के खिलाड़ी कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैचों के समापन के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवशंकर प्रधान, धर्मपाल प्रधान, धर्मवीर (नगर उपाध्यक्ष, भाजपा), नरेश गर्ग सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आयोजन समिति ने एक अहम सूचना साझा करते हुए बताया कि खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के अंतर्गत 15 जनवरी को प्रस्तावित भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव जी का कार्यक्रम उनकी निजी व्यस्तताओं के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी के लिए निर्धारित किया गया है। साथ ही 26 या 27 जनवरी को कपिल देव जी के खेरागढ़ आगमन की प्रबल संभावना जताई गई है।
टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जैसे-जैसे प्रतियोगिता अगले दौर की ओर बढ़ रही है, मुकाबलों का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है और कपिल देव जी के संभावित आगमन से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और भी चरम पर पहुंच गया
खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम: तेरहवें दिन प्री-क्वार्टर में रोमांच चरम पर, लादूखेड़ा की शानदार जीत
Highlights
- 26–27 जनवरी को कपिल देव जी के आगमन की संभावना, 15 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
