Lady Sub Inspector ने दर्दभरी चिट्ठी लिख बयां किया अपना दर्द, इंस्पेक्टर पर छेड़खानी के आरोप, Whatsapp Chat Viral

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का आलम क्या है, इसका अंदाजा महिला सब इंस्पेक्टर की दर्दभरी चिट्ठी से समझा जा सकता हैं। जो नोएडा की महिला सुरक्षा डीसीपी को लिखा है। चिट्ठी में महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर जानबूझकर बैड टच करने के साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। होलिका दहन यानी 7 मार्च को मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी हुई थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच किया।

See also  नोएडा में चलती कार में स्टंट करती दिखीं दो लड़कियां

उसने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि जब इंस्पेक्टर ने बैड टच किया तो मैंने उनसे कहा कि सर आपको अपनी सीमाओं में रहना चाहिए, एसएचओ हैं तो अपनी पद की गरिमा बनाए रखिए, मैं आपकी बेटी के बराबर हूं, इतना आपको पता होना चाहिए। इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगे।

महिला सब इंस्पेक्टर ने डीसीपी महिला सुरक्षा को लिखित शिकायत दी।होली के दिन रंग लगाने बहाने भी छेड़़छाड़ का आरोप है। थाना प्रभारी की वॉट्सऐप चैट भी वायरल हो रही है। इस मामले को नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

See also  कान्हा की नगरी में 63 जोड़ों ने किया एकादशी उद्यापन, यज्ञ के साथ आज होगा समापन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment