जलेसर। शनिवार को वृक्षारोपण वर्ष 2023 के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे तहसील क्षेत्र में लाखों वृक्ष रोपित किये गये। नगर पालिका परिषद एवं वन विभाग की जमीन पर क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर एवं चेयरमैन गौरी वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव आईडिया, फारेस्ट रेंजर संजीव कुमार द्वारा वृक्ष रोपित किये गये।
वही तहसील कार्यालय पर एसडीएम महिपाल सिंह, सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर, तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामजीलाल शर्मा, नपा के कार्यालय अधीक्षक मनोज गोस्वामी व ग्राम विकास अधिकारी सतेंद्र यादव के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पटना पक्षी विहार में आयोजित कार्यक्रम में रेंजर एस के उपाध्याय, ममताज कुमार आदि विभागीय अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों, विकास विभाग,ग्राम पंचायतों आदि सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण कराया गया।
नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर अपूर्व श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर संजीव कुमार, तथा मुख्यातिथि माता भगवती देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय आवलखेड़ा के प्राचार्य डॉक्टर उमेश कुमार के साथ-साथ आयोजक प्राचार्या डॉ विभा द्वारा वृक्ष रोपित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी दीपाकर सिंह, डॉ विजय सिंह चौधरी, डॉक्टर विष्णु कांत, डॉ कविता शर्मा, डॉ विनोद त्यागी, डॉ ओमकार, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ शालिनी यादव, डॉ प्रेम सागर, डॉ आशीष श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।