Agra News, फतेहपुर सीकरी (आगरा)। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव औलेंडा में गुरुवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अज्ञात चोरों ने गांव निवासी ब्रजेश शर्मा पुत्र कृष्णदत्त शर्मा के मकान को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घर में घुसे, परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।
चोरी का विवरण और अनुमानित नुकसान :पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर लगभग डेढ़ किलो सोना, ढाई किलो चांदी के आभूषण और पचास हजार रुपये नकद ले गए। चोरी किए गए सामान का अनुमानित मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
घटना का पता चला और पुलिस की कार्रवाई घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला जब परिजनों ने किसी तरह खुद को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सबूत जुटाए। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अछनेरा गौरव सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
संगठित गिरोह की आशंका और पुलिस गश्त पर सवाल :ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दस दिन पहले भी गांव में एक और मकान में चोरी हुई थी। इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि क्षेत्र में कोई संगठित चोर गिरोह सक्रिय है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की कमजोर व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है, गांव में गश्त तेज कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।