झांसी के लाल ने लहराया परचम! रामकांत ने नेशनल सेलिंग में जीता कांस्य

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read

झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव मडोरा खुर्द (तहसील मोंठ, झांसी) के रहने वाले 16 वर्षीय रामकांत ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने हाल ही में मुंबई में आयोजित नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है, जिससे उनके गांव और पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।

रामकांत ने 3 से 10 मई तक मुंबई के एचबीटीसी मार्वे में आयोजित यूथ नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे देश से कुल 31 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आठ रोमांचक रेस के दौरान रामकांत ने आईएलसीए 4 बोट क्लास में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की।

See also  पुलिस की लापरवाही: लाठी-डंडे से लहूलुहान हुए लोग, वीडियो वायरल

वर्तमान में रामकांत गोवा नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी में नियमित रूप से सेलिंग का अभ्यास कर रहे हैं और इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। महज 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना उनकी कड़ी मेहनत, अटूट लगन और प्रतिभा का जीता-जागता उदाहरण है।

रामकांत की इस शानदार सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं उनके गांव मडोरा खुर्द और पूरे झांसी जिले में गर्व की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान सहित सभी गांववासियों ने रामकांत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

See also  आगरा: श्यामो मोड़ पर अतिक्रमण हटाया गया, दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत, जनता में खुशी की लहर

अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय रामकांत ने अपने माता-पिता, बहन, अपने कोच और गोवा नेवी स्पोर्ट्स कंपनी को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेलिंग प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करना है।

 

See also  पुलिस की लापरवाही: लाठी-डंडे से लहूलुहान हुए लोग, वीडियो वायरल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement