भूमाफिया ने छावनी परिषद की ज़मीन पर किया कब्ज़ा, स्थानीय जनता ने उठाई शिकायत

MD Khan
2 Min Read
मुख्य अधिशासी अधिकारी हरीश वर्मा से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया

आगरा। सेवला स्थित छावनी परिषद की खत्ता घर की ज़मीन पर भूमाफिया ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। परिषद ने इस ज़मीन को तार फेंसिंग से घेर रखा था, जिसे दबंग ने तोड़ दिया है। मौके पर कुछ एंगल भी खड़े हैं। यह दबंग ट्रक बॉडी मेकर है और इस स्थान पर ट्रकों की मरम्मत व चेसिस में बॉडी का काम किया जाता है। सरस्वती विहार के रास्ते पर भी ट्रक खड़े कर दिए गए हैं, जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है, और कई बच्चों के चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। जब इस पर शिकायत की जाती है, तो वह विवाद करने लगता है और कहता है कि “मैं छावनी परिषद के इंजीनियरों को किराया देता हूं। इस ज़मीन को मुझसे कोई नहीं खाली करवा सकता।”

See also  गांधी जयंती पर सी.डी.ओ ने दिया स्वच्छता का सन्देश

भाजपा नेता गोविन्द चाहर ने बताया कि सरस्वती विहार, सेवला के मुख्य रास्ते पर ट्रक खड़े होने से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ट्रक बॉडी मेकर को कई बार स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन वह यही कहता है कि वह अधिकारियों को किराया देता है।

मंगलवार को भाजपा नेता गोविन्द चाहर ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर मुख्य अधिशासी अधिकारी हरीश वर्मा से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद की ज़मीन पर दबंग भूमाफिया ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है और तार फेंसिंग तोड़ दी है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि सरकारी जगह से कब्ज़ा हटाकर वहां एक सुंदर पार्क बनाया जाए। अधिकारी ने स्थानीय जनता को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

See also  Twitter को खरीदने के बाद ईलॉन मस्क पुराने कर्मचारियों को निकालने की कर रहे तैयारी

इस अवसर पर भाजपा नेता गोविन्द चाहर के साथ सुरेश शर्मा, विजय गौर, दिनेश बंसल, केपी सिंह, रमेश वर्मा, देवेंद्र चाहर, राजवीर शर्मा, राकेश चौधरी, रामेश्वर सिंह, डीपी राठौर, सुनील बघेल, मनोज, विमल वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

See also  महर्षि वाल्मीकि: मानव जाति के कल्याण और राक्षसी प्रवृत्ति के संहार का मार्ग प्रशस्त
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement