भूमाफियाओं की धौंस, फर्जी कागज तैयार कर हो रही जमीनों की रजिस्ट्री

Jagannath Prasad
2 Min Read

कोर्ट के आदेश पर पूर्व चेयरमैन पति समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

आगरा (पिनाहट) । पिनाहट में भूमाफियाओं का धौंस जारी है। फर्जी कागज तैयार कर भूमाफिया लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिनाहट में सामने आया है, जहां पूर्व चेयरमैन के पति और पुत्र समेत 15 लोगों पर फर्जी कागज तैयार कर बैनामा रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा है।

पीड़ित राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनकी संयुक्त संपत्ति है, जिसका कोई बंटवारा नहीं हुआ है। इस संपत्ति में 60 वर्ष पुरानी दुकानें भी शामिल हैं। आरोप है कि मुकेश गुप्ता ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर आदर्श गुप्ता के नाम बैनामा कर दिया। फिर आदर्श गुप्ता ने श्री भगवान के नाम बैनामा कर दिया। इसके बाद मंजू गुप्ता, नितिन गुप्ता और अंकुश गुप्ता ने साजिश के तहत हीरा गुर्जर और उमेश मिश्रा के नाम बैनामा कर दिया।

See also  एस.एन. में मनाई गांधी जयंती, सभी ने किया महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को नमन

पीड़ित ने बताया कि आरोपी संपत्ति और दुकानों की तोड़फोड़ कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने न्यायालय में कार्रवाई की गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भूमाफियाओं का हौसला बुलंद

पिनाहट में भूमाफियाओं का हौसला बुलंद है। वे लोगों की जमीनों पर कब्जा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे फर्जी कागज तैयार कर बैनामा रजिस्ट्री कराते हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा इन पर कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके चलते इन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

See also  Mathura : एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे बिहारी जी की शरण में, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

See also  आगरा में पशु आहार व्यापारी से लूट, पुलिस जांच में जुटी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.