जैथरा, एटा, उत्तर प्रदेश। जैथरा क्षेत्र के ग्राम जिरौलिया में स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक सड़क निर्माण न होने से क्षेत्रीय लोगों में भारी नाराजगी है। अब उन्होंने इस मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश महामंत्री नीरज दीक्षित ने ऐलान किया है कि अगर 15 जून तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे 16 जून को शिव मंदिर परिसर में भू-समाधि लेंगे।
पिछले साल भी की थी भूख हड़ताल, सांसद का वादा अधूरा
यह उल्लेखनीय है कि नीरज दीक्षित ने पिछले साल 2024 में 24 जुलाई से 27 जुलाई तक इसी मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी। उस समय सांसद मुकेश राजपूत ने उन्हें पानी पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई थी। सांसद ने तब तीन माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा किया था, लेकिन दुखद है कि अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी परेशानी
सोमवार को नीरज दीक्षित ने जिरौलिया गाँव में एकत्र हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह गंभीर चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास ही एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है, जहाँ बरसात के दिनों में बच्चों को कीचड़ और गहरे गड्ढों की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दीक्षित ने शासन-प्रशासन को चेताया कि अगर अब भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
ग्रामीण और संगठन दे रहे साथ
इस मौके पर डॉ. प्रमोद मिश्रा (प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्रह्म समाज एकता सचिव), संदीप पांडे (अध्यक्ष, जैथरा विकास मंच), अभिषेक मिश्रा, आलोक मिश्रा, सत्यवीर सिंह, जगदीश यादव, सचिन शुक्ला, अश्वनी तिवारी, ललित पांडे, गौरव मिश्रा, अजय मिश्रा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए सड़क निर्माण की मांग की है।