एटा (अलीगंज). शनिवार को अलीगंज में तहसील समाधान दिवस में अलीगंज वार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष तिवारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी एटा के नाम दिया गया. ज्ञापन में बताया कि दाखिल ख़ारिज की पत्रवली साक्ष्य पूर्ण होने के बाद भी दाखिल ख़ारिज नहीं हो रहे हैं.मासिक नक्शा में निस्तारण दिखाया जाता हैं तहसील दार कोर्ट में काफ़ी पत्रवली दाखिल ख़ारिज होने को पेंडिग रखी हैं.जो समय से कराया जाये. बताया गया कि विरासत की पत्रवली ऑनलाइन के बाद लेखपाल द्वारा निरस्त किया जाता हैं. वही एक अधिवक्ता प्रशांत वर्मा से शिवागी लेखपाल में काफ़ी तकरार हो गयी. जिसमें अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त हैं. विरासत के कारण अक्सर विवाद होता रहता हैं. आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। एस सर्कल सल के सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना, प्रशांत वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, वेद प्रकाश यादव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद।