Agra News, किरावली। किरावली तहसील में शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी लेखपाल ने दो भाइयों के खेत के बंटवारे के मामले में 50 हजार रुपए की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, रायभा निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामचरण सिंह और उनके भाई श्यामवीर सिंह की जमीन का बंटवारा होना है। इस संबंध में जब वे किरावली तहसील पहुंचे तो वहां तैनात लेखपाल नारायण दास ने बंटवारा करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
रामचरण सिंह ने इस मामले की शिकायत आगरा स्थित एंटी करप्शन विभाग में की, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। शनिवार को लेखपाल ने रामचरण सिंह को तहसील के पास एक मिठाई की दुकान पर बुलाया और वहां 25 हजार रुपए की पहली किस्त ली। जैसे ही रुपए लेखपाल के हाथ में आए, पहले से तैनात एंटी करप्शन टीम ने उसे नोटों सहित धर दबोचा।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इस पूरी कार्रवाई का वीडियो पास के एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक और लेखपाल एक टेबल पर बैठे हैं, जहां शिक्षक रुपए सौंपते हैं। रुपए लेने के बाद जैसे ही लेखपाल बाहर निकलता है, रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्य उसे पकड़ लेते हैं।
फिलहाल आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई है और मामले की जांच की जा रही है। तहसील परिसर में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।