एटा, जैथरा। मौसम के कहर ने एक किसान की मेहनत को राख में बदल दिया। जैथरा क्षेत्र के गांव खेतूपुरा में शुक्रवार की रात अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने खेत में आग लगा दी। किसान जयपाल उर्फ पप्पू पुत्र जगन्नाथ की लगभग 6 बीघे गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
प्रशासन अलर्ट, एसडीएम ने दिए त्वरित सर्वे के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अलीगंज डॉ. विपिन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व विभाग को तुरंत सर्वे कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
“किसान की क्षति गंभीर है, हम हरसंभव सहायता देंगे।” — डॉ. विपिन कुमार, एसडीएम
पूरे साल की मेहनत कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई
किसान जयपाल ने बताया कि फसल पक कर तैयार थी और थ्रेसिंग की तैयारी चल रही थी। लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया,तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और कुछ ही मिनटों में फसल जलकर खाक हो गई। अब परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों ने की मदद की मांग
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सभी ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित किसान को शीघ्र आर्थिक मदद दी जाए, ताकि वह दोबारा खेत में काम शुरू कर सके।