सीआरपीएफ कमाडेंट हरीश चंद्र सिंह का ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत
मथुरा l रामपुर गांव के मूल निवासी हरीश , 2004 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर सीआरपीएफ कमाडेंट ने देश भर में फैले समस्याग्रस्त दूरदराज के इलाकों में अपनी सेवाएं दी हैं। और वर्तमान में आसाम मैं तैनात हैंl प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी वह समय निकालकर अपने गांव पहुंचे और दिया भाईचारे का संदेशl महिला सशक्तिकरण बालिकाओं की शिक्षा तथा वृद्धों का सम्मान आदि विषयों पर भी निवासियों को जागरूक किया l
हरीश छोटी उम्र से ही गांव से बाहर रहे परंतु उनके हृदय में उनका गांव हमेशा जीवित रहा और वह लगातार गांव से जुड़े रहेl अपनी शिक्षा दून स्कूल, देहरादून व जेएनयू, नई दिल्ली से की तथा कम उम्र में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के लिए यूपीएससी द्वारा चुने गए l
तत्पश्चात उनकी तैनाती देश के दूरदराज के जोखिम भरे इलाकों में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, आसाम, मेघालय आदि में रही, परंतु वह समय निकालकर गांव के पारंपरिक सामाजिक आयोजनों से जुड़े रहते हैं l
