जैथरा,एटा। जैथरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बिजली घर से काम करके लौट रहे लाइनमैन नवीचंद्र को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा लेकर पहुंचे, लेकिन वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर हालत फिर उजागर हो गई।
अस्पताल में MOIC नदारद, स्टाफ ने किया प्राथमिक उपचार
घायल नवीचंद्र को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. राहुल चतुर्वेदी अनुपस्थित थे। ऐसे में अस्पताल में मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने आपातकालीन सुविधाओं के तहत प्राथमिक उपचार किया।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में अक्सर चिकित्सा प्रभारी मौजूद नहीं रहते, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। जैथरा CHC में पहले भी डॉक्टरों की गैरमौजूदगी और इलाज में लापरवाही को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
परिजनों ने प्रशासन से MOIC की गैरमौजूदगी पर जवाब मांगते हुए अस्पताल में डॉक्टरों की स्थायी मौजूदगी सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही, घायल लाइनमैन को उचित इलाज और दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है।