जैतपुर,अग्रभारत संवाद। जैतपुर क्षेत्र में रविवार के दिन नौनेरा और उधन्नपुरा गांव में लंबी कूद का आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उधन्नपुरा में लंबी कूद में प्रथम स्थान अंकित शर्मा ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान अभिषेक यादव ने प्राप्त किया वही नौनेरा गांव में लंबी कूद में गढ़वार गांव के पंकज यादव ने 20 फीट 5 इंच लंबी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर गोपालपुरा गांव के शिवम ने प्राप्त किया कमेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गढ़वार के पंकज यादव को पुरस्कार भेंट करते हुए सम्मानित किया इस मौके पर सनी यादव,सोनू,ओमवीर,रमन,रोहित,विनायक पाराशर,एस आई गणेश पाराशर, मनोज, राजीव, रामपाल आदि लोग मौजूद रहे।