सुल्तान आब्दी
झाँसी। भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिद्ध पीठ श्री भगवान बाल्मीकि मंदिर टोरिया मोहल्ला हंसारी, बाल्मीकि उद्यान नगर निगम परिसर तथा गल्ला मंडी रोड तालपुरा स्थित श्री श्री 1008 भगवान महर्षि बाल्मीकि मंदिर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ समारोह संपन्न हुआ।
टोरिया मोहल्ला हंसारी स्थित कार्यक्रम में मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। अध्यक्ष हरिओम बृजवासी, कोषाध्यक्ष पहले पेहाल, महामंत्री भूपेंद्र गौहर व मानसिंह बग्गन तथा मंदिर संचालक उस्ताद अशोक नाथ दीवाना ने आयोजन की व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर महर्षि बाल्मीकि, भगवान श्रीराम और हनुमान जी के स्वरूप बग्गी पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप जैन आदित्य (पूर्व केंद्रीय मंत्री), अरविंद वशिष्ठ, अमित साहू, राशि साहू उपस्थित रहे।
बाल्मीकि उद्यान, नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता ओमप्रकाश दादा ने की तथा महामंत्री धीरज व संयुक्त कोषाध्यक्ष वीरू और धर्म ने कार्यक्रम का संचालन किया। शाम 6:30 बजे मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्षों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और गुरुजनों का भी सम्मान हुआ।
गल्ला मंडी रोड तालपुरा स्थित कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 1008 भगवान महर्षि बाल्मीकि मंदिर निर्माण एवं जन्मोत्सव समिति 2025 द्वारा किया गया। मुख्य संयोजक जगदीश प्रताप, अध्यक्ष मुकेश क्रोशिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम चामड़िया, महामंत्री शिवराज खरे एवं कोषाध्यक्ष हरिओम की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तीनों आयोजनों में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनका तिलक, माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। डॉ. सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि बाल्मीकि समाज के लिए आदर्श आचार्य हैं, जिन्होंने मानवता, ज्ञान और समानता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सामाजिक एकता और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रमों में शहर भर से बाल्मीकि समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर महर्षि बाल्मीकि के जयघोष लगाए और शरद पूर्णिमा के इस अवसर को भक्ति एवं श्रद्धा के रंगों में मनाया। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, सूरज वर्मा, आनंद सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।