आगरा : अछनेरा में धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

Jagannath Prasad

श्रद्धालुओं ने झांकियों और जयकारों के साथ मनाया परशुराम जयंती पर्व

किरावली। आगरा जनपद की तहसील किरावली क्षेत्र के अछनेरा कस्बे में सोमवार रात्रि भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा रात 8 बजे स्टेशन रोड से शुरू होकर दाऊजी महाराज मंदिर तक पहुँची, जहाँ महाआरती के साथ इसका समापन हुआ।

शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने बैंड़ों की धुन पर नृत्य करते हुए भगवान परशुराम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रथ पर विराजित भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान हनुमान, गणेश, सरस्वती, शेरावाली माता समेत एक दर्जन से अधिक भव्य झांकियाँ शामिल रहीं, जिन पर पुष्पवर्षा की गई।इस अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से थाना अछनेरा पुलिस ने चौकस व्यवस्था बनाए रखी। रात को उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और किसी भी समस्या पर तत्काल समाधान का भरोसा दिया।रात्रि लगभग 11 बजे भाजपा नेत्री सीमा उपाध्याय ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर समाज की एकजुटता और भाईचारे की सराहना की। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती न केवल सामाजिक समरसता का पर्व है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का माध्यम भी है।इस मौके पर क्षेत्रीय ब्राह्मण समाज समिति के रवि शर्मा, शेखर शर्मा, योगेश व्यास, सीताराम सारस्वत, शैलेश गौतम, विमल सारस्वत, के.के. दुबे, भजनलाल शर्मा, मनोज पाठक, रंगलाल गौतम, के.बी. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

See also  पिनाहट चंबल नदी पर स्लीपर बिछाने का काम हुआ पूरा- पिनाहट घाट पहुंच मार्ग व बैरिकेडिंग का कार्य होगा शुरू
See also  मथुरा में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, उत्तर प्रदेश में सपा सरकार का दावा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement