देसी दूल्हा, अंग्रेजी मेम की प्रेम कहानी

Honey Chahar
1 Min Read

बुंदेलखंड के हमीरपुर में एक देसी दूल्हे और अंग्रेजी मेम की प्रेम कहानी ने लोगों को चौंका दिया है। बीटेक करने के बाद अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने गए सचिन शर्मा की मुलाकात वहां की रहने वाली ओलिविया से हुई। दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

देवउठनी एकादशी के मौके पर ओलिविया अमेरिका से हमीरपुर पहुंची और हिंदू रीति-रिवाज से सचिन के साथ शादी कर ली। शादी में दोनों परिवारों के लोग और दोस्त शामिल हुए।

सचिन और ओलिविया की शादी ने लोगों को यह दिखा दिया कि प्यार किसी भी भाषा या संस्कृति की सीमा को नहीं मानता।

See also  करोड़ों रुपए की जमीन पर वक्फ माफिया की नजर
See also  आगरा में सनसनी: दवा कंपनियों और डॉक्टरों को चूना लगाकर फरार हुआ व्यापारी गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment