एटा । जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव के बाहर प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ फंदे पर लटकर जीवन लीला को समाप्त कर ली।सुबह जब गांव बालों ने एक साथ युवक युवती के शव को लटके देखा तो हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।सूचना सकीट थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण किया दोनों शॉप पोस्टमार्टमक लिए भेजे गए।
जानकारी के अनुसार वीरपाल पुत्र ब्रह्मानंद उम्र 30 वर्ष,नीतू पुत्री छोटे लाल उम्र 23 वर्ष एक ही गांव के रहने वाले है। गांव के बाहर पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली है।घटना के बाद परिवारियों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच एजेंसियों ने साक्ष्य संकलित किए है ।पुलिस ने फंदे पर लटके शवों को नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दोनों प्रेमी युगल आपस में काफी समय से प्रेम करते थे । स्थानी लोगों ने बताया कि मृतिका का विवाह 14 फरवरी 2025 को वेलेंटाइन डे पर हुआ था। पहली बार विदा के बाद युवती अपने गांव किसी शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके आई थी। मृतक युवक का विवाह वर्ष 2007 में हो चुका है दोनों के मध्य प्रेम संबंध पिछले काफी समय से चले आ रहे थे। मृतक के दो बच्चे भी हैं।फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आगे की छानबीन की जा रही है।