फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव , फैल गई क्षेत्र में सनसनी 

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

एटा । जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव के बाहर प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ फंदे पर लटकर जीवन लीला को समाप्त कर ली।सुबह जब गांव बालों ने एक साथ युवक युवती के शव को लटके देखा तो हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।सूचना सकीट थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण किया दोनों शॉप पोस्टमार्टमक लिए भेजे गए।

जानकारी के अनुसार वीरपाल पुत्र ब्रह्मानंद उम्र 30 वर्ष,नीतू पुत्री छोटे लाल उम्र 23 वर्ष एक ही गांव के रहने वाले है। गांव के बाहर पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली है।घटना के बाद परिवारियों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच एजेंसियों ने साक्ष्य संकलित किए है ।पुलिस ने फंदे पर लटके शवों को नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका।

See also  पुलिस ने मोबाइल चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दोनों प्रेमी युगल आपस में काफी समय से प्रेम करते थे । स्थानी लोगों ने बताया कि मृतिका का विवाह 14 फरवरी 2025 को वेलेंटाइन डे पर हुआ था। पहली बार विदा के बाद युवती अपने गांव किसी शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके आई थी। मृतक युवक का विवाह वर्ष 2007 में हो चुका है दोनों के मध्य प्रेम संबंध पिछले काफी समय से चले आ रहे थे। मृतक के दो बच्चे भी हैं।फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आगे की छानबीन की जा रही है।

See also  भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मांसाहारी पौधे की दुर्लभ उपस्थिति, यूट्रीकुलेरिया ने पर्यावरण में नया रंग जोड़ा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment