कृष्णा साईं यूपी 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग के फाइनल में लखनऊ हीरोज और गोरखपुर टाइगर्स की टीमें पहुंची। मैन ऑफ द मैच कैलाश प्रसाद और निखिल की बेहतरीन पारियों ने अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाई।
लखनऊ : सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी गोमती नगर के मैदान पर दिव्यांग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कृष्णा साईं यूपी 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस लीग के अंतिम लीग मैच में गोरखपुर टाइगर्स ने लखनऊ हीरोज को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले, सुबह पहले मुकाबले में मेरठ फाइटर्स ने गोरखपुर टाइगर्स को 28 रन से हराया था, जिससे मेरठ फाइटर्स ने फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी थी। लेकिन क्रिकेट में हमेशा कुछ नया हो सकता है, और गोरखपुर टाइगर्स ने लखनऊ हीरोज के खिलाफ बड़ा अंतर से जीतकर बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहला मैच
पहला मुकाबला मेरठ फाइटर्स और गोरखपुर टाइगर्स के बीच खेला गया। मेरठ फाइटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी टीम ने 18 ओवरों में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें कैलाश प्रसाद ने 45 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इसके अलावा कपिल ने 12 और पंकज ने 10 रन का योगदान दिया। गोरखपुर टाइगर्स की ओर से अमित मिश्रा ने 3 विकेट लिए, जबकि जेपी सिंह, रमेश, फैसल ने 2-2 और निखिल ने 1 विकेट लिया। जवाब में गोरखपुर टाइगर्स की पूरी टीम 17वें ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें जेपी सिंह ने 23 और रमेश ने 12 रन बनाए। मेरठ फाइटर्स की ओर से कैलाश प्रसाद ने 2 विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैलाश प्रसाद को दिया गया।
दूसरा मैच
दूसरा मैच लखनऊ हीरोज और गोरखपुर टाइगर्स के बीच हुआ। लखनऊ के कप्तान तनवीर अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 139 रन 6 विकेट खोकर बनाए, जिसमें हरवंश ने 30, अक्षांश ने 26, आशीष ने 23 और विंटू यादव ने 19 रन बनाए। गोरखपुर टाइगर्स के गेंदबाज निखिल ने 2 विकेट, जबकि जेपी सिंह और अमित ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में गोरखपुर टाइगर्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस जीत में सूरजभान ने 45, रमेश ने 39 और अजय ने 10 रन बनाए। लखनऊ हीरोज की ओर से महताब अली और अक्षांश ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल को दिया गया, जो मुख्य अतिथि धीरेंद्र सचान (आईएएस) और मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर डॉ. विशाल श्रीवास्तव के हाथों से प्राप्त किया।
इस आयोजन में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के फैसल अल्वी (सीओओ) और दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। इस लीग का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में मौका देना है।