आगरा। श्री श्री मां कामाख्या चरण सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीश्री 1008 मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए शनिवार को प्रेसवार्ता की गई है। जिसमें संरक्षक संस्थापक पूज्य संत कीर्तिनाथ महाराज ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के अपने स्थान पर विराजित होने का एतिहासिक समय है। जिससे समूचा ब्रह्मांड हर्षित हो रहा है। उसी कड़ी में जन जन की भावना को प्रदर्शित करने के लिए रविवार को प्रभु श्रीराम शोभायात्रा का भ्रमण कार्यक्रम होगा।
शोभायात्रा वाटर वर्कस चौराहा अग्रवन से सुबह दस बजे प्रारम्भ होगी। जिसमें शहर के तमाम गणमान्यों के शामिल होने का आश्वासन समितियों को मिला है। शोभायात्रा में कई धार्मिक-सामाजिक, राजनीतिक संस्थाएं भी शामिल होने की उम्मीद है। यात्रा बल्केश्वर, कमला नगर होते हुए सुल्तानगंज की पुलिया से विजयनगर कॉलोनी में पहुंचेगी जहां श्री राधा कृष्ण मंदिर पर स्वागत होगा।
इससे पूर्व भी कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा पालीवाल पार्क से होकर सूरसदन तिराहा, सेन्ट जांस चौराहा लोहामंडी बेसन बस्ती, न्यू राजामण्डी होते हुए मदिया कटरा पहुंचेगी। सरको भवन से आवास विकास कॉलोनी से करकुंज, कारगिल पेट्रोलपम्प से शास्त्रीपुरम् पश्चिमपुरी होते हुए तिकोनिया पार्क से यज्ञ स्थल जेसीबी चौराहा सुनारी स्थित राजदरबार वालों के मैदान पर पहुंच कर सम्पन्न होगी।
शाम को 6 बजे से होगा कवि सम्मेलन
यज्ञ स्थल पर ही शाम को 6 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा । पंख मीडिया प्रा.लि. के पुनीत श्रीवास्तव के मुताबिक कवि सम्मेलन में डॉ. राजेन्द्र मिलन आगरा, हेमा पाण्डेय लखनऊ, रुख सरल के लीमपुरखीरी, हरी बहादुर हर्ष, प्रतापगढ़, भरतद्विप माथुर-आगरा, गया प्रसाद मौर्य आगरा, रेनू उपाध्याय मथुरा, राकेश निर्मल आगरा आदि आमंत्रित हैं। वन्दना चौहान सयोजक है। कार्यक्रम में आर.बी.एस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ.सुषमा शर्मा को हिन्दी साहित्य के प्रति उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया जाएगा।