गांव की प्रथम महिला एसआई बनकर किया गौरवान्वित, अभुआपुरा की मधु के अथक परिश्रम ने दिलाया मुकाम

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। इच्छाएं जब जुनून बनती हैं तो उन्हें मंजिल पाने से कोई रोक नहीं सकता। किरावली के गांव अभुआपुरा निवासी मधु इंदौलिया पुत्री मुकेश इंदौलिया ने इसको सार्थक करके दिखाया है।

आपको बता दें कि मधु का चयन यूपी एसआई पद पर हुआ है। 2018 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुई मधु का सपना इससे बढ़कर था। किसान पृष्ठभूमि से निकलकर मधु ने अपने परिजनों के सहयोग से अथक परिश्रम जारी रखा।

कांस्टेबल की नौकरी करते हुए एसआई की तैयारियां भी जारी रखी। इसका सुखद परिणाम हाल ही में देखने को मिला जब मधु का चयन एसआई पद पर हो गया। मधु के पिता ने बताया कि उनकी पांच संतानों में मधु दूसरे नंबर की है। मधु से प्रेरणा लेकर उससे छोटी दो बहनें सुधा और तनु भी एसआई की तैयारी कर रही हैं।

See also  आधी रात को छत से घर में कूदा बदमाश, स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

अभुआपुरा गांव की प्रथम महिला बनी मधु ने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। वहीं सफलता से गदगद मधु ने कहा कि बचपन से ही उसका सपना देशसेवा करने का था। पुलिस विभाग में जाने के बाद वह आमजन को लाभ दिलाने का प्रयास करेगी। मधु के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

See also  Mathura: वन काटान; शंकर सेठ के खिलाफ वन काटने के आरोप में तीन एफआईआर दर्ज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement