प्रयागराज। अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार तथा गुड्डू पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। शहर में शुक्रवार को दिनभर शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम के कोर्ट में सरेंडर करने की चर्चायें हवा में तैरती रहीं। अतीक की वकीलों की टीम के एक सदस्य ने ऐसी किसी तरह की कोई जानकारी होने से इनकार किया है। उधर, सरेंडर की चर्चाओं के बीच पुलिस खासी सतर्क रही।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या मामले में गवाह रहे अधिवक्ता उमेश पाल की 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में उनके दो सुरक्षाकर्मी जो कि पुलिस के थे, भी मारे गए थे। इस हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने अतीक के बेटे असद के अलावा शूटर गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर आदि को आरोपी बनाया था। बाद में अती की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी षडयंत्र रचने का आरोपी बनाया था। शाइस्ता सहित सभी हत्याकाण्ड के बाद से ही फरार हैं।
वहीं उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर माफिया अतीक और अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून डाला था। बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई। इसके बाद शौहर और देवर की हत्या के बाद आखिरी बार चेहरा भी देखने नहीं पहुंची। अब जानकारी मिल रही है कि अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम शाइस्ता को बचाने में जुटा है।
लेकिन दोनों कहां यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह भी चर्चा है कि यदि प्रयागराज में संभव नहीं हुआ तो यह दोनों किसी अन्य प्रदेश में भी सरेंडर कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम दिल्ली या गुजरात में सरेंडर कर सकते हैं। वहीं, सरेंडर की चर्चाओं के बीच यूपी एसटीएफ की टीम भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली और गुजरात के लिए टीम भेज दी गई हैं। ताकि सरेंडर करने के बाद दोनों को प्रयागराज लाया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता साथ में हैं। अब दोनों के आत्मसमर्पण करने की चर्चा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।