म‎फिया अतीक की पत्नी शाइस्ता जुटा रहीं संप‎त्तियों का ‎हिसाब-‎किताब

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

प्रयागराज। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन इन ‎दिनों संप‎त्तियों का ‎हिसाब-‎किताब जुटाने में लगीं हैं। हालां‎कि पु‎लिस की तलाश जारी है ले‎किन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। सूत्रों की मानें तो वह लगातार पति की संपत्तियों और कालेधन को लेकर सक्रिय बनी हुई है और हिसाब कर रही है। खास बात है कि शाइस्ता को ही अतीक के अपराध जगत का सबसे बड़ा राजदार माना जा रहा है।

इधर, पुलिस को अतीक के सहयोगी गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश है। एक मीडिया रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स यानी यूपी एसटीएफ के हवाले से बताया गया कि शाइस्ता अब अतीक की संपत्तियां अपने नियंत्रण में ले रही है। इसके अलावा वह अतीक की कंपनियों को लेकर भी गतिविधियां तेज कर रही है और लगातार अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में बनी हुई है। कहा जा रहा था कि शाइस्ता पति के इंतकाल के बाद इद्दत में है और इस दौरान किसी से मुलाकात नहीं कर रही है। कहा जा रहा है कि शाइस्ता सीए की मदद से संपत्तियां अपने नाम करा रही है। इधर, पुलिस भी अतीक और खालिद अजीम उर्फ अशरफ से जुड़े सीए की तलाश में लग गई है।

See also  Agra News: रक्षाबंधन के मौके पर बच्चो ने हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की

इस मामले में पुलिस को पता चला है कि शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब व आयशा नूरी प्रयागराज में ही छिपी हुई हैं। पुलिस लगातार असद, अतीक और अशरफ के मददगारों से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश भी कुछ जानकारियां सामने आने की बात कह रहे हैं। शाइस्ता पर पहले ही 50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया जा चुका है। वह उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है। बरेली जेल का एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस हरकत में है और मुखबिरों की मदद से जानकारी जुटा रही है। जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीमें मेरठ और प्रयागराज में छापे मार चुकी हैं।

See also  Agra News : खेत पर खून से लथपथ युवक का शव मिला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment