प्रताप नगर में 1001 दीपों से की गई महाआरती

Sumit Garg
2 Min Read

 

 

*शोभायात्रा में गूंजा समाजवाद का संदेश, झांकियों ने मोहा मन*

 

*ईंट रूपै की रीति, प्रकट करे अहिंसा- न्याय नीति*

 

आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से प्रताप नगर बुर्जी वाले मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। परम्परागत वेशभूषा में अग्रसेन महाराज की शोभा न्यारी दिख रही थी। उनके साथ 18 गोत्रों के राजुकमार और राजकुमारियों ने रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण किया है। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया की हवन पूजन और प्रसाद वितरण के बाद भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। शुरूआत में 1001 दीपों की महाआरती और ब्रज के कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। शोभायात्रा में 12 झांकियां, छह बैंड व ढोल शामिल रहे। खाटू श्याम, गिरिराज जी की झांकी और कैला मैया का छप्पन भोग का विशेष डोला आकर्षण का केन्द्र रहा। महाराज अग्रसेन के स्वरूप दिनेश चंद अग्रवाल व महारानी माधवी की स्वरूप उनकी पत्नी नूपुर अग्रवाल डोले से सभी को आशीर्वाद दे रहे थे।

See also  उत्तर प्रदेश पंचायत परामर्श समिति के सदस्य बने देवानंद परिहार

 

महासचिव राजेश जिंदल ने बताया कि शोभायात्रा से पुरे प्रताप नगर व जयपुर हॉउस में अग्रवंशियो की अखंडता का प्रतीक बनी। शोभायात्रा बुर्जी वाले मंदिर से प्रारम्भ होकर लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर संपन्न हुई। 4 अक्टूबर को श्रीराम पार्क में मेधावी छात्र सम्मान व अगर सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अमित जैन, दीपक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विजय गोयल, संदीप गोयल, शशिकांत अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रविशंकर बंसल, विष्णु गोयल, दिनेश अग्रवाल, गौरव बंसल, मोहन लाल गर्ग, प्रभात गोयल, संतोष अग्रवाल, सुनील मित्तल आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा: एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया, जागरूकता अभियान जारी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment