15 वीं बार आयोजित हो रहा है महाछप्पन भाेग, भजन संध्या, फूल बंगला और 15 वीं बार भंडारा
श्रीगिर्राज जी की लगाई जाएगी परिक्रमा
प्रवीन शर्मा
आगरा। गिरिराज जी सेवा मंडल ‘परिवार’ आगरा द्वारा 25 दिसंबर 2023, दिन सोमवार को गोवर्धन में 15 वीं बार भव्य आयोजन करने जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए गिरिराज जी सेवा मंडल ‘परिवार’ आगरा के नीतेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा 24 दिसंबर रविवार को गोविंदाभिषेक एवं दुग्धाधार परिक्रमा प्रातः 10 बजे से बजे से श्री गिर्राज महाराज जी की परिक्रमा लगाई जाएगी।
इसके बाद 25 दिसम्बर सोमवार को 15 वीं बार महाछप्पन भाेग, भजन संध्या, फूल बंगला और 15 वीं बार भंडारा का आयोजन गुरु काष्र्णि आश्रम परिक्रमा मार्ग आन्योर गोवर्धन पर आलौकिक दर्शन छप्पनभोग व महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा।