अकोला को तहसील बनाने की मांग को लेकर महापंचायत

अकोला को तहसील बनाने की मांग को लेकर महापंचायत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी)। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अकोला तहसील बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में अकोला चाहरवाटी को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

महापंचायत में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।

8d999e57 7d22 48d8 8768 2421b526fedf अकोला को तहसील बनाने की मांग को लेकर महापंचायत

महापंचायत को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार संपूर्ण उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांग जायज है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

See also  शिक्षा: चुनौतियों का सामना करने की कुंजी - डॉ. जितेंद्र बच्चन

अकोला तहसील बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक केदार सिंह चाहर ने कहा कि अकोला क्षेत्र को तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को सरकारी सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

a00b37ba cfeb 4055 aca2 15903899c2ae अकोला को तहसील बनाने की मांग को लेकर महापंचायत

महापंचायत में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने भी क्षेत्रीय लोगों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

अकोला को तहसील बनाने की मांग क्यों उठ रही है?

b54a3dd9 ae04 470e 84c2 4b35b1e21f7b अकोला को तहसील बनाने की मांग को लेकर महापंचायत

अकोला चाहरवाटी क्षेत्र फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र का एक पिछड़ा क्षेत्र है। इस क्षेत्र की आबादी लगभग 2.5 लाख है। क्षेत्र में एक भी तहसील नहीं है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों को सरकारी सुविधाओं के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है।

See also  भाजपा नेता समेत तीन पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अकोला को तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को सरकारी सुविधाओं के लिए आसानी से पहुंच मिल सकेगी।

See also  शिक्षा: चुनौतियों का सामना करने की कुंजी - डॉ. जितेंद्र बच्चन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.