महाराजा अग्रसेन और रानी माधवी का हुआ स्वागत

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा। रविवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में भिक्कीमल अग्रवाल एवं ममता अग्रवाल को महाराजा अग्रसेन और रानी माधवी बनाया गया, जिनका अग्रसेन जयंती की उपलक्ष्य मे अग्र माता पिता के रूप में स्वागत व सम्मान हुआ। वही भिक्कीमल अग्रवाल पेठा एवं गजक एसोसियशन के अध्यक्ष हैं।

श्री भिक्कीमल ने बताया महाराजा अग्रसेन 1 रूपया एक ईट आधार पर सामाजिक समरसता का भाव समस्त समाज में उत्पन्न किया और यह संदेश दिया कि जो अग्रबन्धु समाज के प्रति अपने आप को समर्पित करता है तो समाज भी उसके समर्पण को मान व सम्मान के रूप में लौटाता है। देश व धर्म की उन्नति के लिए हम सबको समाज का सहयोग व योगदान करते रहना चाहिए।

See also  विषैला कीड़े के काटने से मासूम की हुई मृत्यु, मचा कोहराम

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदनलाल , खेडली वाले राजाबाबू रेवड़ी वाली, राजेश अग्रवाल, बेसन वाले, विपुल मित्तल, राम सिंघल, मीनू बंसल, अशोक अग्रवाल, सुरेश चंद्र गर्ग, कपूरचंद, आर्यन अग्रवाल, आयांश अग्रवाल, रिशांक अग्रवालऔर अशं अग्रवाल, अरनव अग्रवाल, आर्या अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

See also  Etah News: जिला कांग्रेस कमेटी एटा के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकालकर युवा कांग्रेस के सिपाही को दी श्रद्धांजलि
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment