घिरोर,
कस्बे में अग्रवाल समाज के द्वारा अपने अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
आपको बताते चलें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन शोभायात्रा का नगर में भ्रमण हुआ । शोभायात्रा में बैंड और आधा दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहीं । शोभायात्रा में अग्रवाल समाज की महिलाएं , बच्चे , पुरुष शामिल रहे । समाज के युवा महाराजा अग्रसेन के भजनों पर थिरकते नजर आए ।
अग्रोहा का सार है भैया , एक ईंट और एक रुपया , जब तक सूरज चांद रहेगा , अग्रसेन का नाम रहेगा आदि प्रकार युवा जयघोष लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा का शुभारंभ समाज के बुजुर्गों ने किया । शोभायात्रा शिव मंदिर से आरंभ होकर अग्रसेन चौक से वापिस होकर जसराना रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर बोधकांत अग्रवाल, यशकांत अग्रवाल, बाल गोविंद अग्रवाल , कुमदेश अग्रवाल , विनोद अग्रवाल, नवनीत गर्ग , प्रदीप अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विनयकांत अग्रवाल, मीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित समाज के समस्त लोग मौजूद रहे।