महारानी लक्ष्मीबाई साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति: जिला पंचायत अध्यक्ष

Sumit Garg
4 Min Read

झाँसी उत्तर प्रदेश

 

*महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मदिन पूरा देश उत्सव के रुप में मना रहा है*

 

*विकास भवन में माल्यार्पण, राष्ट्रीय एकता की सामूहिक शपथ व दीपांजली कार्यक्रम सम्पन्न*

 

*जिला एकीकरण समिति का मूल उद्देश्य प्रशासन एवं जनता के बीच में आपसी सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करना*

 

झांसी: आज जिला पंचायत अध्यक्ष/जिला एकीकरण समिति पवन कुमार गौतम की अध्यक्षता में झांसी जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, साथ ही एकीकरण समिति के मा0 अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखंडता की सामूहिक रुप सेे शपथ दिलाई गई। विकास भवन परिसर में वीरांगना महरानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस पर आकर्षक रंगोली सजायी गयी।

See also  आगरा की शाही ज़ामा मस्जिद में मिला जानवर का सिर, माहौल बिगाड़ने की साजिश? गोपनीय जांच और NSA के तहत कार्रवाई की मांग

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीपांजली करते हुये कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का दिन है कि पूरा देश वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मदिन उत्सव के रुप में मना रहा है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति थीं।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली वीरांगनाओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज की स्टूडेंट पुलिस केडेट (एसपीसी) कक्षा 09 की छात्रा सुश्री जैनब, वैष्णवी वर्मा, हिमांशी, रिया यादव, महक राय तथा आरजू को प्रशस्त्रि पत्र देकर मिशन शक्ति के लिए सम्मानित किया।

इसी प्रकार गौ-खादी प्राकृतिक पैंट तैयार करने के लिए पुष्पा देवी व दमयन्ती, मूंगफली व सरसों तेल के लिए आकांक्षा ताम्रकार व मोनू, खाद्यान्न विक्रय के लिए आरती, एलईडी बल्व निर्माण के लिए बीनम वत्स, वाटर बोटलिंग प्लांट के लिए कृष्णा राजपूत तथा कैटल फीड के लिए प्रवेश शर्मा व पुष्पा देवी को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

See also  आगरा कलेक्ट्रेट लहूलुहान: दिव्यांग संगठन पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला!

जिला एकीकरण समिति के वरिष्ठ सदस्य/साहित्यकार मुकुन्द मेहरोत्रा ने स्वतन्त्रता आन्दोलन की ऐतिहासिक गाथा व महारानी लक्ष्मीबाई जी के स्वराज की कल्पना के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। समाज सेविका एवं शिक्षाविद डॉ0 नीति शास्त्री द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती तथा जिला एकीकरण समिति के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। प्रगति शर्मा बयां ने वीरांगना लक्ष्मीबाई जी के साहस एवं शौर्य गाथा का काव्यपाठ किया।

जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने सभी आंगुतकों का करते हुये पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला एकीकरण समिति के वरिष्ठ सदस्य/साहित्यकार मुकुन्द मेहरोत्रा, ईसाई धर्मगुरु फादर सदानन्द जी, जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 रमाकान्त, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय डाॅ0 मनोज गौतम, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, असमा खान, रचना नामदेव, दीपशिखा शर्मा, प्रगति शर्मा, मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे सहित एकीकरण समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन समाज सेविका एवं शिक्षाविद डॉ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।

See also  सनसनीखेज वारदात: शादी का सामान खरीदने आई युवती को बाइक पर जबरन ले गया युवक, वीडियो वायरल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement