किरावली। तहसील क्षेत्र ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में सोमवार सुबह माहौर समाज द्वारा हनुमान जी और शेरावाली माता की मूर्तियों की स्थापना कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन माहौर धर्मशाला प्रांगण में विधि-विधान के साथ किया गया।मिली जानकारी के अनुसार, माहौर धर्मशाला से 11 कलशों के साथ मूर्तियों को गांव में बैंड-बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात पंडित विनोद शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार व हवन-पूजन के साथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई।
मूर्ति स्थापना के अवसर पर माहौल भक्तिमय रहा। इस मौके पर हरी सिंह बाबा मठाधीश, सुरेंद्र सिंह मठाधीश, तुलाराम कहरवार, सुरेश कहरवार, राहुल कहरवार, विपिन अग्रवाल, रमेश चंद्र माहौर, लाखन सिंह माहौर, विशम्बर सिंह टेलर, खेमचंद, महेश टेलर, दरोगा मास्टर, मुकेश, मुन्शी, सोनू, सतीश, महावीर कहरवार, दशरथ समेत माहौर समाज के कई लोग मौजूद रहे।