सुरक्षा घटाए जाने पर भड़की सपा कहा भाजपा को अब जनता देगी जवाब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का आह्वान किया कि वह भाजपा उम्मीदवार को चुने क्योंकि मैनपुरी किसी परिवार की विरासत नहीं बन सकती। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अखिलेश यादव यहां कभी आते भी नहीं हैं और उन्होंने कोरोनाकाल में भी यहां झांक कर नहीं देखा किसी का हालचाल नहीं लिया।
मैनपुरी में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तो निशाना साधा ही उन्होंने शिवपाल सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें घड़ी का पैंडुलम करार दिया। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा ‘जेड श्रेणी’ से घटाकर ‘वाई श्रेणी’ कर दी है इसके बाद सपा और भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है।
अखिलेश ओवैसी पर मुकदमा दर्ज करने पर सुनवाई अब छह दिसम्बर को
शिवपाल की सुरक्षा हटाना आपत्तिजनक-अखिलेश
डिंपल गोल करने जा रही हैं बीजेपी प्रत्याशी मैच से बाहर हो चुके हैं-शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा श्रेणी कम किये जाने के बाद सपा मीडिया सेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया मैनपुरी के चुनाव में मतदान के पूर्व शिवपाल यादव की सुरक्षा कम करना और रिवर फ्रंट की जांच का बंद पिटारा फिर से खोलना मैनपुरी में भाजपा की शर्मनाक हार और सत्ता के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है लेकिन भाजपा सत्ता के बल पर गुंडागर्दी ज्यादा दिन नहीं कर पाएगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव की सुरक्षा श्रेणी को कम किए जाने को आपत्तिजनक बताया था जिस पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश यादव और सपा के अपराधियों से खतरा था अब दोनों चाचा-भतीजा में मिलाप हो गया है तो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा टल गया है।