न बाइक, न कार पहुँच पा रही है नाहिली
मैनपुरी (घिरोर) । शनिवार को देखा गया कि नाहिली सरकारी विद्यालय के शिक्षक गांव के एक ट्रेक्टर के द्वारा पढ़ाने के लिए विद्यालय पहुँच रहे है।ग्रामीण में शिक्षकों के जज्बे व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते दिखाई दिए। एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को वह गाड़ी से विद्यालय जा रहा था गाड़ी में रास्ते में ही पानी भर गया और बन्द हो गई। किसी प्रकार गाड़ी बाहर निकलवाई और वापस लौटना पड़ा। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। शनिवार को एक शिक्षा मित्र का ट्रेक्टर मंगा कर सभी शिक्षक विद्यालय पहुँचे और अध्यापन कार्य किया। नाहिली के नगला मंशा वाले प्राथमिक विद्यालय में पानी भरा हुआ है जिससे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नाहिली जाने वाला संपर्क मात्र बिल्कुल ध्वस्त हो चुका है
ग्रामीणों की मांग है कि जल निकासी के बाद सीसी रोड निर्माण कराया जाए
घिरोर से नाहिली जाने वाला संपर्क मात्र बिल्कुल ध्वस्त हो चुका है रोड़ पर एक से डेढ़ मीटर तक पानी भरा हुआ है।पानी मे रास्ता भी सही से दिखाई नही दे रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि जल निकासी के बाद सीसी रोड निर्माण कराया जाए।शुक्रवार को एसडीएम अबनीश कुमार ने नाहिली व नगला मंशा का दौरा कर लेखपाल से रिपोर्ट तैयार कराई है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया और ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने भी ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
चेयरमैन यतींद्र जैन ने ईओ देवकीनंदन के साथ मिलकर पानी के निकासी के लिए अतिरिक्त प्रयास प्रारंभ कर दिए है।धीरे-धीरे पानी की निकासी हो रही है।लेखपाल पंकज कुमार व सचिव प्रवीन कुमार ग्राम पंचायत में हुए नुकसान की सूची तैयार कर रहे है।