मैनपुरी : सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे ने न्यायालय में किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

मैनपुरी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया। वह करहल थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अवैध शराब का दर्ज हुआ था मामला
थाना करहल क्षेत्र निवासी पूर्व एमएलसी अरविंद यादव के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव के विरुद्ध अवैध शराब का एक मामला दर्ज हुआ था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस लगातार बिल्लू की तलाश कर रही थी। एसपी कमलेश दीक्षित के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे थे। पुलिस का दबाव बढ़ता देख मंगलवार को बिल्लू ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।

See also  फतेहाबाद के युवा आर्यन मुदगल ने एनडीए में सफलता हासिल की, देश सेवा को देंगे प्राथमिकता

बिल्लू की पत्नी हैं अभी ब्लॉक प्रमुख
बता दें कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे हैं वहीं वर्तमान में बिल्लू की पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं। सरेंडर के बाद थाना पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

See also  इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर पहुंचे आगरा, ताजमहल का करेंगे दीदार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment