मैनपुरी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, गैंगरेप केस में गवाही बनने वाला था मृतक

Jagannath Prasad
6 Min Read
मैनपुरी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, गैंगरेप केस में गवाही बनने वाला था मृतक

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक साजिद की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग और गैंगरेप केस में गवाही बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में बीते दिनों खेत किनारे एक अधजला शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए मशक्कत की तो पता चला कि ये शव 40 वर्षीय साजिद का है। परिजनों ने कपड़े से साजिद की बॉडी को पहचाना था। परिजनों का आरोप था कि साजिद की पत्नी का अपहरण कर गैंगरेप किया गया था। इस केस में साजिद गवाह था। आरोपी ग्राम प्रधान भोला यादव और उसके साथी उसे कोर्ट में गवाही ना देने के लिए धमका रहे थे। नहीं मानने पर हत्या कर दी।

पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

मृतक के परिजनों ने प्रधान भोला यादव और उसके बेटों पर आरोप लगाया था, ऐसे में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद मृतक की पत्नी आमना की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि उसके द्वारा सुमित के नंबर पर लगातार कॉल की जाती थी. घटना के बाद भी दोनों टच में थे.

See also  सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा का प्रतिनिधिमंडल आगरा पुलिस कमिश्नर से मिला, पुलिस बीट सिस्टम और स्मारकों की सटीक जानकारियां करवाने में सुधार की मांग की

बिछवां थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने जब गहनता के साथ जांच पड़ताल की तो बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जिसके बाद मृतक की पत्नी और गांव के ही एक युवक सुमित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने ही पुलिस के सामने सच्चाई बयां कर दी. आमना और सुमित ने बताया कि उन्होंने 16 फरवरी की रात साजिद को चाय व खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं. इसके बाद साजिद के सिर पर रिंच आदि से वार कर उसकी हत्या की गई, फिर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया गया. पुलिस ने सुमित के कब्जे से लोहे की रिंच, एक प्लास्टिक की बोतल, 6 नींद की गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

गैंगरेप रेप केस, पति की गवाही

मालूम हो कि 2022 में आमना ने भोला यादव और उसके बेटों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, पुलिस ने आरोपों को झूठा मानते हुए दिसंबर 2022 में कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी. फैसले से असंतुष्ट आमना ने अपने पति के माध्यम से कोर्ट में विरोध याचिका दायर कर दी. मामला अभी भी विचाराधीन था, जिसकी अगली सुनवाई 20 फरवरी, 2025 को होनी थी.

See also  Underworld Don Abu Salem: अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की भाभी शबाना से बनी थी साधना

आमना अपने पति से नाखुश थी क्योंकि उसका मानना था कि वह कोर्ट में विरोध याचिका को आगे बढ़ाने में अनिच्छुक था. इस मुद्दे को लेकर तनाव ने साजिद की हत्या में भूमिका निभाई. 16 फरवरी की रात को आमना ने पति के खाने और चाय में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया. जब साजिद बेहोश हो गया, तो सुमित ने लोहे की रिंच से उसके सिर पर वार किया. इसके बाद दोनों ने साजिद के शव को पास के एक खेत में ले जाकर आग लगा दी, ताकि कोई सबूत न बचे.

एसपी ने बताई पूरी कहानी

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना बिछवां क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में जली हुई डेड बॉडी मिली है, जिसपर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान साजिद के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही शुरू की गई. परिजनों द्वारा बताया गया कि भोला यादव नामक व्यक्ति द्वारा साजिद की हत्या की गई है. ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक शहर, क्षेत्राधिकारी अपराध/शहर और थाना अध्यक्ष के द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए टीम बनाई गई.

जांच-पड़ताल के क्रम में पाया गया कि मृतक की पत्नी और एक सुमित नामक लड़के के बीच कई दिनों से बातचीत हो रही थी. दोनों की अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी. इस बीच उन्होंने साजिद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. प्लानिंग थी कि साजिद को नशीला पदार्थ खिलाकर मार दिया जाएगा और इस हत्या का आरोप भोला यादव पर जाएगा क्योंकि पूर्व से उसकी साजिद से रंजिश है.

See also  महिला दिवस पर पुलिस थानों में विशेष आयोजन:खेरागढ़ थाने में महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा, अधिकारियों ने किया संवाद

बकौल एसपी- काफी हद तक दोनों अपने प्लान में सफल भी रहे. क्योंकि जो तहरीर मिली थी, उसमें नामजद भोला यादव आदि को ही किया गया था. शुरुआत में ऐसा लग भी रहा था कि जो नामित अभियुक्त हैं उनके द्वारा ही यह कृत्य किया गया है. लेकिन आगे पता चला कि पत्नी ने ही योजनाबद्ध तरीके से पति को नशीला पदार्थ खिलाया था और सुमित उसे खेत में लेकर गया था. सुमित पेशे से मिस्त्री है, उसके पास औजार रहते हैं. उसने बेहोशी की हालत में साजिद के सिर पर रिंच आदि से कई वार किए. जब वह अचेत होकर गिर गया तब घास-फूस और लकड़ी डालकर पेट्रोल छिड़कर शव को आग के हवाले कर दिया.

See also  एटा: सरकारी एंबुलेंस की बदहाली ने मरीज को 1 घंटे तक सड़क पर छोड़ा, कौन जिम्मेदार ?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement