थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है : हरविंद मिश्रा

admin
By admin
2 Min Read

जुआ सट्टा शराब माफिया हरविंद मिश्रा के नाम से थर-थर कांपते हैं

दीपक शर्मा 

मैनपुरी। अपने कुशल नेतृत्व बेहतर कार्यशैली निष्पक्ष कार्यों को न्याय दिलाना और किसी के साथ अन्याय न हो, इस पर सदैव ध्यान रखने वाले थाना प्रभारी भोगांव हरविंद मिश्रा ने बहुत ही कम समय में अपने निष्पक्ष भाव, कार्यशैली का जनपद की जनता में बेहतरीन परिचय दिया है। थाना भोगांव में थाना प्रभारी हरविंद मिश्रा ने चार्ज संभाला है जिसके बाद क्षेत्र में अमन चैन कायम है क्षेत्र मै कोई घटना होने पर सूचना मिलते ही बिना देरी किए फौरन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं । थाना भोगांवक्षेत्र में काला कारोबार बंद कराने का कार्य किया जाएगा जुआ सट्टा शराब को बंद करने का कार्य किया जाएगा।

See also  शहीद के गांव का मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों में रोष

थाना प्रभारी हरविंद मिश्रा ने बताया है कि हमारे रहते थाना क्षेत्र मैअनैतिक कार्य नहीं हो पाएंगे साथ ही अनैतिक कार्य करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा । हरविंद मिश्रा अन्य जनपदों मे कई एक थानो में थाना प्रभारी के पद पर तैनात रहे हैं अन्य जनपदों में जिस थाने में तैनात रहे हैं उस थाना क्षेत्र में अपराधी किस्म के लोग या तो थाना क्षेत्र छोड़कर भाग गए या फिर जेल की सलाखों में होंगे।

See also  आगरा: दबंगों का आतंक; पैतृक जमीन हड़पने के लिए लगा दिए कैमरे; विधवा महिला का दबंग अधिवक्ता और जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप; सुनाई आपबीती
Share This Article
Leave a comment