झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झाँसी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जनपद झाँसी पुलिस द्वारा अपराध और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का बड़ा असर दिख रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर सलमान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्वालियर के बौड़ापुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह भारी मात्रा में गांजा लेकर झाँसी में सप्लाई के लिए पहुंचा है।
पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को 01 प्लास्टिक की बोरी में रखे 10 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से MP नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
