उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले, आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी भी हटाई गईं

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

आगरा: उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इस फेरबदल में आगरा की मंडलायुक्त (कमिश्नर) रितु माहेश्वरी का नाम भी शामिल है. उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह मथुरा के जिलाधिकारी (डीएम) शैलेंद्र कुमार सिंह को आगरा का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है.

मुख्य बदलाव

  • आगरा: रितु माहेश्वरी की जगह शैलेंद्र कुमार सिंह नए मंडलायुक्त बने.
  • मुख्यमंत्री कार्यालय: लखनऊ के डीएम सूर्यपाल अब मुख्यमंत्री के सचिव होंगे. कानपुर नगर के डीएम राकेश कुमार सिंह को भी मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिवों में भी बदलाव किए गए हैं.

रितु माहेश्वरी के तबादले का कारण

माना जा रहा है कि इनर रिंग रोड पर हाल ही में हुए किसान आंदोलन की वजह से रितु माहेश्वरी का तबादला हुआ है. उनकी अध्यक्षता में ही आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) बोर्ड ने रहनकला और रायपुर के किसानों की 400 हेक्टेयर से अधिक जमीन वापसी का प्रस्ताव शासन को भेजा था. किसानों के जमीन वापसी आंदोलन के दौरान, किसानों की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और प्राधिकरण के वीसी को शासन में तलब किया गया था. वरिष्ठ अधिकारियों ने जमीन वापसी के प्रस्ताव पर कड़ी नाराजगी जताई थी. इसके बाद आनन-फानन में प्राधिकरण बोर्ड की बैठक बुलाकर कमिश्नर ने किसानों को मुआवजा दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा. माना जा रहा है कि यह ‘चूक’ ही उनके तबादले का कारण बनी.

See also  बबरौद में दबंग ने लात घूंसा और चप्पलों से की दलित युवक की जमकर पिटाई,वीडियो वायरल

अन्य प्रमुख तबादले

  • रितु माहेश्वरी को सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है.
  • मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को सचिव नियोजन बनाया गया है.
  • नरेंद्र प्रसाद पांडेय को राजस्व परिषद भेजा गया है.
  • सुहास एल वाई को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के प्रभार से मुक्त किया गया है.
  • सहारनपुर कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर को कमिश्नर मेरठ बनाया गया है.
  • कमिश्नर अलीगढ़ चैत्रा वी को महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया है.
  • डीएम बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह को डीएम मथुरा बनाया गया है.
  • यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ ऋतु को डीएम बुलंदशहर बनाया गया है.
  • सीईओ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना संगीता सिंह को कमिश्नर अलीगढ़ बनाया गया है.
  • विशेष सचिव अर्चना वर्मा को सीईओ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनाया गया है.
  • डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.
  • डीएम अलीगढ़ विशाख जी को डीएम लखनऊ बनाया गया है.
  • डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन को डीएम अलीगढ़ बनाया गया है.
  • विशेष सचिव चिकित्सा शिव सहाय अवस्थी को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया है.
  • डीएम बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है.
  • अपर आयुक्त मेरठ जसजीत कौर को डीएम बिजनौर बनाया गया है.
  • डीएम कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.
  • डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह को डीएम कानपुर नगर बनाया गया है.
  • यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ अस्मिता को डीएम बागपत बनाया गया है.
  • डीएम बांदा नागेंद्र प्रताप को एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है.
  • निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे रीभा को डीएम बांदा बनाया गया है.
  • डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि एवं निदेशक मंडी परिषद बनाया गया है.
  • डीएम मेरठ दीपक मीणा को डीएम गाजियाबाद बनाया गया है.
  • ग्रेटर नोएडा के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी को डीएम फर्रुखाबाद बनाया गया है.
  • डीएम बाराबंकी सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.
  • डीएम सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया है.
  • विशेष सचिव मुख्यमंत्री शशांक त्रिपाठी को डीएम बाराबंकी बनाया गया है.
  • मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुमार हर्ष को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया है.
  • मुख्यमंत्री के अन्य विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
See also  आगरा: निःशुल्क कम्बल पा कर गरीबों के चहरों पर आई मुस्कान

 

 

 

 

 

See also  आगरा: निःशुल्क कम्बल पा कर गरीबों के चहरों पर आई मुस्कान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment