अभिषेक परिहार
पिनाहट। कस्बा पिनाहट के मुहल्ला बामनटूला मे परसोत्तम दास निवेरिया के यहां चल रही श्रीमद भागवत कथा मे रविवार को पंचम दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण का विवाह उत्सव बडा ही धूमधाम से मनाया गया। कथा बाचक आचार्य श्री भगवान शास्त्री जी महाराज ने भगवान के कृष्ण रूकमणि विवाह की लीला का बर्णन कर बताया कि भगवान को कोई भक्त जब मन से बुलाता है। उस की सहायता के लिए प्रभु सदैव तैयार रहते है । कृष्ण रूकमणि विवाह की लीला की कथा के दौरान सेकडो की संख्या में लोग मौजूद रहे । जय बाबा महाकाल संगठन के सदस्यों ने व्यास जी का स्वाफ़ा व फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान संगठन के सदस्य अनिल शर्मा , संटू सिकरवार , श्रीकांत सोनू पाठक , प्रदीप महेरे , सनी सिकरवार , विक्रम परिहार, अमन , भानू पाठक आदि लोग मौजूद रहे । वही भागवत व्यवस्था गौरव निवेरिया, गोपाल निवेरिया , अंकित निवेरिया, आकाश निवेरियां ने संभाली।