पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, पीड़िता ने थाना पुलिस पर लगाया आरोपी को रियायत देने का आरोप.
गांव के ही दबंग बना रहे पीड़ित पर राजीनामा का दबाव
अछनेरा। एक ओर थाना पुलिस मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को गांव गांव व स्कूलों में जाकर जागरूक कर रही है, वहीं रविवार की शाम थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में मनचले ने नाबालिग को दबोच कर छेड़छाड़ कर डाली। बताया गया है कि नाबालिग दुकान से चीनी लेकर घर लौट रही थी, तभी एकांत रास्ते में युवक ने बदनीयत से दबोच कर छेड़खानी करने लगा । घबराई हुई किशोरी रोते हुए घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी।
परिवार की लिखित शिकायत पर थाना अछनेरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने गांव के ही छुटभईया के इशारे पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे राहत दी है। वही पीड़ित ने बताया की गांव के दबंग लोग डरा धमकाकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। चूँकि अभियोग की धाराओं में सात साल से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। नाबालिग के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं और वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
